रविवार, 18 दिसंबर 2016

आपके आंगन में मौजूद एलोवीरा करे आपके कई रोगों को दूर



एलोवीरा रोग निवारक पौधा या संजीवनी, साइलेंट हीलर व चमत्कारी औषधि है। एलोवीरा जूस मानव शरीर में पोषक तत्वों की आपूर्ति करता है।

एनर्जी बढ़ाता है:

एलोवेरा में कई प्रकार के पोषक तत्व, विटामिन और मिनरल होते हैं, जिनसे शरीर का विकास होने के साथ-साथ रोगों से लड़ने की शक्ति मिलती है और शरीर की एनर्जी बढ़ती है। प्रतिदिन एलोवेरा का जूस पीने से शरीर को एनर्जी मिलती है और शरीर की प्रतिरक्षा क्षमता भी बढती है। बालों को मजबूत और त्वचा की सुंदरता बढ़ाएं - प्रतिदिन एलोवेरा जूस पीने से त्वचा में निखार, त्वचा जवां और चमकदार होती है। एलोवेरा जूस पीने से त्वचा से मुहांसे, रूखी त्वचा, झुर्रियां, चेहरे के दाग, आखों के काले घेरे गायब हो जाते हैं और बालों में चमक आती है। पाचन क्षमता को बढाएं: एलोवेरा में मौजूद पाचक तत्वों के एंटी-इंफ़्लीमेटरी गुणों से पेट के रोग दूर होते हैं और कब्ज की समस्या हमेशा के लिए शरीर से हट जाती है।

मोटापा घटता है और वजन कम होता है:

एलोवेरा जूस (डिटॉक्स जूस)- शरीर में मौजूद कई तरह के विषैले तत्व त्वचा को खराब और शारीरिक तंत्र पर बुरा प्रभाव डालते हैं। इसलिए शरीर को डिटॉक्स करने की आवश्यकता होती है।

एलोवेरा जूस एक अच्छा डिटॉक्सीफिकेशन पेय है।


वजन को कम करने में सहायक –

प्रतिदिन एलोवेरा जूस पीने से शरीर का बढता हुआ वजन कम होने लगता है। जूस पीने से बार-2 खाने की आदत भी दूर हो जाती है और शरीर की पाचन क्रिया भी दुरूस्त रहती है। एलोवेरा जूस में कई पोषक तत्व होते है जो शरीर को कमजोर नहीं होने देते। दांतों के लिए लाभदायक- एलोवेरा में मौजूद एंटी-माइक्रोवाइल गुण दांतों को कीटाणु रहित व साफ रखने में सहायता करते है। एलोवेरा जूस को माउथ फ्रेशनर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस जूस को मुंह में भरने से छाले और बहने वाले खून को भी रोका जा सकता है।

एलोवेरा के गुणों के बारे में संक्षेप में-

खांसी में एलोवेरा का रस दवा की तरह काम करता है, इसके पत्ते को भूनकर रस निकाल कर आधा चम्मच जूस एक कप गर्म पानी के साथ लेने पर नजले-खांसी में फायदा होता है। एलोवेरा जेल या एलोवेरा को छिलकर जले या चोट लगे स्थान पर लगाने से छाले भी नहीं निकलते और तीन- चार बार लगाने से जलन भी खत्म हो जाती है। बालों मे एलोवेरा का रस लगाने से बाल काले, घने और मुलायम रहते हैं। बवासीर, डायबिटीज और पेट की परेशानियों से आराम दिलाने में एलोवेरा का रस सहायता करता है। एलोवेरा से मुहांसे, रूखी त्वचा, झुर्रियां, चेहरे के दाग धब्बों और आखों के काले घेरों को मिटाया जा सकता है। एलोवेरा गंजेपन (बाल झड़ना) भी कम करने में सहायक है। एलोवेरा का जूस पीने से कब्ज की बीमारी भी दूर होती है। एलोवेरा के जूस से शरीर में खून की कमी को भी दूर किया जा सकता है। फटी एड़ियों पर एलोवेरा लगाने से एड़ियॉ ठीक हो जाती हैं। एलोवेरा खून में हीमोग्लोबिन की कमी को भी पूरा करता है। मेहंदी में एलोवेरा का जूस मिलाकर बालों में लगाने से बाल चमकदार और स्वस्थ होते हैं।
एलोवेरा के रस को सरसों के तेल में मिलाकर सिर धोने से पहले लगाने से बालों में चमकदार होते हैं। सरसों के तेल में एलोवेरा को गर्म करके लगाने से जोड़ों के दर्द को कम किया जा सकता है। तेज धूप में निकलने से पहले एलोवेरा का रस त्वचा पर लगाने से सनबर्न का खतरा कम हो जाता है। सौंर्दय निखार के लिए एलोवेरा को हर्बल कॉस्मेटिक प्रोडक्ट जैसे एलोवेरा जैल, बॉडी लोशन, हेयर जैल, स्किन जैल, शैंपू, साबुन में भी इस्तेमाल किया जाता है।
होम पेज पर जाएं